Add To collaction

लेखनी कहानी -24-Apr-2024

शीर्षक - पिता का साया ************* सच मेरा भाग्य और कुदरत के रंग हम सभी को एक क सच संदेश देती हैं संसारिक सोच हमारी पिता का साया देती हैं। एक सच तो यह बस हम सबका होता हैं पिता का साया ही जीवन में छांव देता हैं। सच तो जीवन के साथ पिता का साया होता है और जिंदगी की धूप छांव का परिचय पिता ही देता है सच तो संदेश यही है पिता का साया ही जीवन की तरक्की और सच होता है। अनिल और अंजू एक ही शहर की रहने वाले थे और दोनों ने कॉलेज में एक साथ पढ़ते हुए अपने घर वालों की मर्जी से जिंदगी के सपने सजाए थे और एक साथ शादी के बंध में बंधे थे। और समय बहुत खुशी से जीत रहा था दोनों एक दूसरे के साथ जीवनसाथी बनकर बहुत खुश थी कुछ समय बाद दोनों ने एक निर्णय लिया कि हम दोनों ज्यादा बच्चे ना पैदा करेंगे। केवल एक बच्चा पैदा करेंगे जो भी होगा वह अच्छा ही एक बच्चे के निर्णय से अंजू भी बहुत खुश थी और अनिल और अंजू ने निर्णय के साथ बच्चे को जन्म देने के लिए तैयारी शुरू कर दी। ईश्वर के मंदिर जाना भजन करना और दोनों लगन से प्रेम चाहत मोहब्बत रात दिन करने लगे। और दोनों की मोहब्बत का निर्णय एक प्यारा सा बेटा अंजू कुछ दिनों में जन्म देती है और उसे प्यार से बेटे का नाम चेरब रखते हैं। चेरब बचपन से बहुत खूबसूरत और बहुत सुंदर बालक था समय बीते आता है चेरब अनिल और अंजू के देखते-देखते स्नातक की बीसीए परीक्षा पास करता है। और चेरब का दिमाग बचपन से ही कम्प्यूटर में बहुत होशियार था। और चेरब के माता-पिता दोनों ही बहुत खुश नसीब थे और वह अपने जीवन को बहुत सफल मानते थे। भगवान से तो अनिल ने कुछ महंगाई नहीं था बस भगवान ने उसे सब कुछ पुत्र देकर और अच्छी नौकरी देकर सबको दे दिया था परंतु ईश्वर की खुद की मर्जी के आगे क्या होता है एक पिता का साया आप समझ सकते हैं कि बेटे के लिए क्या होगा अचानक अनिल और अंजू की जीवन में भूचाल आ जाता है और उसकी बेटे को कैंसर हो जाता है। बेटे के ऊपर पिता का साया तो बहुत होता है। परंतु समय के साथ-साथ पिता का साया तो बेटे के साथ मौजूद रहता है परंतु सामने कुछ और मंजूर था अनिल और अंजू दोनों अपने बेटे को इलाज के लिए बड़े से बड़े डॉक्टर के यहां लेकर घूमते रहे और उसके बचने के लिए सभी तरीके के प्रयास और धन दौलत से भी कमी ना रखी। बेटे के सर पर तो पिता का साया जीवन में बहुत उम्मीद रखता है परंतु उस पिता का क्या होगा जिसका 22 वर्ष का जवान बेटा कैंसर की जिंदगी के साथ-साथ मौत के करीब पहुंच जाता है और एक दिन अनिल और अंजू को डॉक्टर उनके बेटे का आखिरी वक्त बता देता हैं। का निल और अंजू जीते जीते जी मर चुके थे। ईश्वर ने भी अनिल अंजू की प्रार्थना न सुनी और पिता का साया तो बन रहा। परंतु एक जवान बेटे की अर्थी को कंधा देने के लिए बस जीवन का और भाग्य का कुदरत के रंग के साथ एक सच रहता है। अनिल अपने जवान बेटे की अर्थी को कंधा देता है। और अंजू रो रो कर अनिल से कहती है। मेरे बेटे को मुझे वापस कर दो एक मां का रुदन और अनिल के जीवन की बुझती आशाएं। अनिल और अंजू के हाथ से बेटे की जिंदगी मुठ्ठी में बंद रेत की तरह फिसल जाती है। और ईश्वर भी अंजू और अनिल के कुशल जिंदगी को ना बचा पाए बस पिता का साया एक जवान बेटे की अर्थी को कंधा देने की के लिए काम आया। मेरा भाग्य और कुदरत के रंग एक सच कहता है। सच तो पिता का साया होता है परंतु समय बहुत बलवान वह जीवन में किसके साथ कब क्या कर दे कुछ नहीं पता है। हम सभी जीवन में आज में जीते हैं परंतु कल की बहुत उम्मीद लगती है जबकि हमारे सच के साथ भाग्य और कुदरत के रंग एक सच कहते हैं कल और कल का क्या भरोसा और अनिल और अंजू वह शहर छोड़ कर दी कहीं दूर चले जाते है। मेरा भाग्य और कुदरत के रंग एक सच में अनिल ईश्वर से मन ही मां प्रार्थना करता है मुझे कभी किसी जन्म में भी पिता का साया ऐसे मत बनाना और अनिल और अंजू दोनों बेटे की याद में गुमसुम और आंखों में आंसू लिए शहर से बाहर जा रहे होते हैं क्योंकि जीवन में ज अर्थी को कंधा धा देने के बाद पिता का साया तो बस केवल साया ही रह जाता हैं। और मेरा भाग्य और कुदरत के रंग एक सच के साथ जीवन में कहानी के सभी पात्र काल्पनिक और शब्दों के एहसास को बनाते हैं।


नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र

   4
2 Comments

Babita patel

28-Apr-2024 10:59 AM

Amazing

Reply

Mohammed urooj khan

27-Apr-2024 12:08 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply